Skip to main content

आँखों की सलाईयाँ

सर्द राहो पे अरसे से चलते हुए,
जब मेरे विश्वास की ठिठुरन बढ़ी,
तभी होसलो की कोहरायी धूप ने
मुंडेर पे होले से दस्तक दी |



धूप देख, फिर से रूह  में
अरमानो की बदली छाई,
शितिलता की चट्टानें तोड़,
हिम्मत की कुछ लहरें आई !



चलो आज फिर आँखों की सलायीयों में  
कुछ लाल, पीले, हरे ख्वाब बुने,
आज फिर रंगीन ऊनी गोलों में
उस अंतहीन बेरंग गगन से लुकाछिपी खेले !



गयी सर्दी में ख्वाबो का स्वेअटर अधूरा रह गया था
आस्तीनों पे कुछ धारीदार इच्छाएं उकेरी थी,
कांधे पे कुछ लोग पिरोये थे,
हलके रंग से थोडा प्यार बुना था
और रुमनियात में भी कुछ फंदे डाले थे|



इस मौसम में जब ट्रंक खोला तो देखा,
स्वेअटर में से कुछ रिश्ते उधड गए है,
दर्द के कुछ काले गहरे दाग छ़प गए है,
अकेलेपन की धूल,स्वेअटर पे चढ़ी बैठी है|


हर जाड़े,गए मौसम के कुछ लत्ते सुकून दे जाते हैं,
वोह उधडे रिश्ते,वोह बिखरे लोग बड़े याद आते हैं,
देख उन्हें आँखें नम अंगार बरसाती है,
क्यूँ यह सर्दी हर बार इतना दिल सुलगाती है|


पर क्या यह सिर्फ आज का सवाल है,
यह तो हर साल,दिल का बवाल है
तो क्यूँ ना फिर से नए रास्ते चुने,
क्यूँ ना फिर आती ऋतू की फरमाइश भी सुने,
चलो आँखों की सलायीयों में फिर,
कुछ लाल, हरे, पीले ख्वाब बुने|




Comments

  1. आपके ख्वाब हकीकत में बदलें. स्वागत.

    सदाबहार देव आनंद

    ReplyDelete
  2. bohot hi sundar rachna hai..... must say ... u r really very creative :)
    keep writing :)

    ReplyDelete
  3. "तो क्यूँ ना फिर से नए रास्ते चुने,
    क्यूँ ना फिर आती ऋतू की फरमाइश भी सुने,
    चलो आँखों की सलायीयों में फिर,
    कुछ लाल, हरे, पीले ख्वाब बुने|"

    waah
    bahut sundar
    padhkar achha laga

    aabhaar

    ReplyDelete
  4. अनूठे बिम्बों से सजी बहुत सुंदर रचना - अश्वनी जी बधाई

    ReplyDelete
  5. mai abhibhoot hua aap sabhi rachnakaaro dwara protsahaan paakar..tahe-dil se shukriya!

    ReplyDelete
  6. सुन्दर भावाभिव्यक्ति...
    हिन्दी ब्लाग जगत में आपका स्वागत है, कामना है कि आप इस क्षेत्र में सर्वोच्च बुलन्दियों तक पहुंचें । आप हिन्दी के दूसरे ब्लाग्स भी देखें और अच्छा लगने पर उन्हें फालो भी करें । आप जितने अधिक ब्लाग्स को फालो करेंगे आपके अपने ब्लाग्स पर भी फालोअर्स की संख्या बढती जा सकेगी । प्राथमिक तौर पर मैं आपको मेरे ब्लाग 'नजरिया' की लिंक नीचे दे रहा हूँ आप इसका अवलोकन करें और इसे फालो भी करें । आपको निश्चित रुप से अच्छे परिणाम मिलेंगे । धन्यवाद सहित...
    http://najariya.blogspot.com/

    ReplyDelete
  7. इस सुंदर से चिट्ठे के साथ आपका हिंदी ब्‍लॉग जगत में स्‍वागत है .. नियमित लेखन के लिए शुभकामनाएं !!

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

मैं विधि धनुष का एक तीर

काँप रहा है शरीर , पर थका नहीं है वीर ! मैं विधाता के विधि - धनुष पर चढ़ा एक और तीर , लक्ष्य तक है पहुंचना, सहस्त्र दिशाओ को चीर ! जीवन एक गाथा सा लगता , नाराज़ मुझसे विधाता सा लगता ! तन गया हूँ फिर प्रत्यंचा पर संघर्ष करने को मैं निडर ! प्रत्यंचा से लक्ष्य तक ही मेरा जीवन, इस काल में करूँगा गहरायिओं का भेदन तपाएगा मुझे काल , प्रवाह का घर्षण! लक्ष्य को विभक्त करना आसान नहीं , इस लम्बे सफ़र को तय करना आसान नहीं ! आरज़ू हजारो थी, पर आरजुओं का कोई छोर नहीं , विधि ही स्रोत्र है , विधि पर किसी का जोर नहीं , जिस दिशा बहो , उसे ही ख्वएइश बना लो , जो प्रवाह में मिले , उसे ही भेद चलो ! निशाना चूके भी तो क्या हुआ , मेरा जीवन फिर भी व्यर्थ नहीं , बिना संघर्ष इसका कोई अर्थ नहीं ! बहूँगा धारा के प्रवाह विरुद्ध , समर में मर , करूँगा अपने रक्त को शुद्ध ! विधि धनुष छोड़ेगा फिर काल - दिशाओ में हार गया तो भी क्या ,

चुप बैठी आज़ादी !!

शहर  की बुलंद ऊंचाइयों पे , तिरंगे  ने  जब  अंगड़ाई  छोड़ी, ज़हन में दुबके  बैठी, मेरी  स्वतंत्रता  ने अपनी  चुप्पी तोड़ी! अखबार की पंक्तियों ने मेरी समझ को जगाया, देश में घट रही कालाबाजारी, भ्रस्टाचार, अराजकता ने सबको सताया, नेताओ, अफसरों और बाबुओ ने शहीदों के बलिदान को तमाचा लगाया, आज तिरंगे को छूती फिजा ने भी अपने अस्तित्व पे प्रश्न-चिन्ह लगाया! की थी यह आज़ादी हमने, सैकड़ो वर्षो में संचित, हुयी थी दशो दिशा, हर प्रान्त में समर-ए-आज़ादी में रक्त रंजित, उसी आज़ादी का देखो कैसे भ्रस्ट संचाली ने मज़ाक उड़ाया, आज सत्ता के ठेकेदरो ने देखो कैसे हमारी आज़ादी से मुजरा करवाया! यह कैसी स्वतंत्रता, जहाँ एक के पास है प्राइवेट विमान, तो दूर कहीं भूख से आत्महत्या कर रहे हजारो किसान, एक तरफ महंगाई तले घुट रहा सबका दम, तो खा रहा एक नेता खरबों का स्पेक्ट्रुम, मर रही शिशु  और जननी बगैर इलाज़, और खा गए करोड़ों के टीके, दवा दारु डॉक्टर साहब, जहाँ उदारीकरण का तमगा लगा, काला-चोर पी रहा गरीब का खून, कर रहा खुद लूट, रिश्वतखोरी, बलात्कार देश का क़ानून! कैसे भूल गए तुम, इतिहास के पिचले पन्ने में